Daesh NewsDarshAd

India vs New Zealand : टीम इंडिया में सरफराज खान और कुलदीप की वापसी, कोहली खाता भी नहीं खोल सके, स्कोर 13/3

News Image

New Delhi : बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं। शुभमन गिल (Shubhman Gill) और आकाश दीप (Aakash deep) की जगह सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की वापसी हुई है। हालांकि, सरफराज (Sarfaraz) कमाल नहीं दिखा सके। वह शून्य पर आउट हो गए। विराट कोहली (Virat Kohli) भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। टीम ने 13 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। सुबह 10:20 बजे तक क्रीज पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खेल रहे हैं। बता दें, सरफराज (Sarfaraz Khan) को मैट हेनरी (Matt Henry) ने डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) के हाथों कैच कराया। कोहली (Kohli) विलियम ओरुर्के की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को कैच थमा बैठे। टिम साउदी ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (2 रन) को बोल्ड कर दिया। इससे पहले बुधवार को बारिश की वजह से खेल रद्द कर दिया गया था।

गिल गर्दन की समस्या से जूझ रहे

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल शानदार फॉर्म में थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच से ठीक पहले उनको गर्दन में खिंचाव की समस्या हो गई। इस चलते वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। अकाश दीप को हालात को देखते हुए कप्तान रोहित ने बाहर किया है। इसमें तीन प्रमुख स्पिनरों के साथ खेलने का फैसला लिया गया है। रोहित ने कहा कि हमने एक टीम के रूप में कुछ टेस्ट मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। यह नई सीरीज है और हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं।

7 महीने के बाद सरफराज और कुलदीप टीम में

सरफराज खान और कुलदीप यादव ने पिछला टेस्ट मुकाबला 7 महीने पहले मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। धर्मशाला के मैदान पर मुकाबला हुआ था। बता दें, सरफराज ने कुल 3 टेस्ट मैचों में 50 की औसत से 200 रन बनाए हैं। कुलदीप यादव ने 13 टेस्ट मैचों में 53 विकेट लिए हैं।

भारतीय टीम की प्लेइंग-11

कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image