Join Us On WhatsApp

सरकार बनी तो एक महीने में पुल निर्माण कार्य करवाएंगे शुरू : RJD विधायक

बूढ़ी गंडक नदी के रतवारा-ढोली घाट पर पुल निर्माण, बड़गांव टू शंकरपुर तेपरी पथ का मानक के अनुरूप निर्माण नहीं होने एवं रतवारा घाट से बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर जाने वाली सड़क को टू लेन करने की मांग को लेकर...

Sarkaar bani to ek mahine mein pul nirman kaarya karvaenge s
पुल निर्माण कार्य करवाएंगे शुरू : RJD विधायक- फोटो : Darsh News

Muzaffarpur : बूढ़ी गंडक नदी के रतवारा-ढोली घाट पर पुल निर्माण, बड़गांव टू शंकरपुर तेपरी पथ का मानक के अनुरूप निर्माण नहीं होने एवं रतवारा घाट से बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर जाने वाली सड़क को टू लेन करने की मांग को लेकर रतवारा-ढोली घाट पुल बनाओ आंदोलन के बैनर तले बुधवार से ही संयोजक श्याम किशोर के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक सामाजिक कार्यकर्ता मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड अंतर्गत रतवारा में आमरण अनशन कर रहे है।


गुरुवार को अनशनकारियों कि तबियत खराब होने के बाद ग्रामीण जिलाधिकारी को अनशन स्थल पर बुलाने की मांग करने लगे तब जिलाधिकारी ने अनशन पर बैठे लोगों से वार्ता करने के लिए एसडीएम पूर्वी अमित कुमार को भेजा गया।


इस दौरान स्थानीय विधायक निरंजन राय भी मांग के समर्थन में अनशन पर बैठे थे। उन्होंने बताया कि सरकार से लेकर प्रशासनिक महकमे में लगातार पत्राचार करने के बावजूद कोई पहल नहीं होने पर आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ा है।


 मेघ रतवारा के अवधेश कुशवाहा, मतलुपुर के सीताराम प्रसाद, रामपुर दयाल के कृष्णमोहन कन्हैया, कृष्णमोहन कन्हैया, मेघ रतवारा के अमरेश कुमार और महेशपुर नरेश शर्मा भी अनशन पर बैठे हैं।


वहीं विधायक निरंजन राय ने अपना अनशन SDM पूर्वी के सामने जूस पीकर तोड़ा क्योंकि उन्होंने और राजद के नेता ने आश्वासन दिया कि 2025 में सरकार बनेगा तो एक महीने के भीतर पुल निर्माण कार्य शुरू करवाने का काम करेंगे इस बात की घोषणा कर अनशन तोड़ने को कहा लेकिन अनशनकारियों ने नहीं माना और अनशन जारी रखा है।


इसके साथ ही वही अनशनकारियों का साथ देने समर्थन में बैठे RJD के मीनापुर विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर पहुंचे और 516 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया पर बंदरा के इन लोगों की जो मांग है उसको पूरा करना जरूरी नहीं समझा। अगर राजद की सरकार बनती है तो एक महीने में इस पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।


मुजफ्फरपुर बंदरा में रतवारा पुल निर्माण कराने के लिए आमरण अनशन पर बैठे श्याम किशोर और अवधेश कुशवाहा समेत अन्य लोगों का समर्थन देने पहुंचे RJD प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राजद नेता उदय नारायण चौधरी, भोला यादव समेत कई नेता- नेत्री और कार्यकर्ता भी समर्थन में शमिल हुए।। साथ में गायघाट विधायक निरंजन राय और मीनापुर विधायक मुन्ना यादव।



मुजफ्फरपुर से अरविंद अकेला की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp