Purnia - आज पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पिता स्व. चंद्र नारायण प्रसाद जी की आत्मा की शांति के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न दलों के बड़े राजनेता सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशेष विमान से पूर्णिया पहुंचे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। हेमंत सोरेन ने स्व. चंद्र नारायण प्रसाद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके मोक्ष की कामना की। हेमंत सोरेन ने कहा, "स्वर्गीय चंद्र नारायण प्रसाद जी एक महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने अपना जीवन समाज सेवा और मानवता की सेवा के लिए समर्पित किया। उनका आदर्श और जीवन मूल्यों की शिक्षा हमेशा हम सभी के लिए प्रेरणादायक रहेगी। इस दुख की घड़ी में मैं सांसद पप्पू यादव और उनके परिवार के साथ खड़ा हूं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दें।" उन्होंने आगे कहा, "इस तरह के महान व्यक्तियों की कमी न केवल परिवार के लिए, बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय है। उनकी स्मृतियां और योगदान हमेशा याद किए जाएंगे।"
प्रार्थना सभा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सांसद पप्पू यादव की माता शांति प्रिया, बहन डॉ. अनीता और बहनोई जितेंद्र यादव से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने पप्पू यादव को गले लगाकर दुख की इस घड़ी में धैर्य और साहस बनाए रखने का संदेश दिया। झारखंड के मुख्यमंत्री की अगुवाई राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने की, जो सांसद पप्पू यादव की धर्मपत्नी भी हैं।
प्रार्थना सभा में देश और राज्य के कई प्रमुख नेताओं ने शिरकत की। केन्द्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, सांसद तारीक अनवर, सांसद डॉ मीसा भारती, राज्य सभा सांसद धर्मशीला गुप्ता,वीआईपी पाटी के अध्यक्ष मुकेश सहनी, बिहार सरकार की मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भगत, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, बिहार सरकार मंत्री सुमित कुमार सिंह, पूर्व मंत्री बीमा भारती, पूर्व शिक्षा मंत्री राम प्रकाश महतो, विधायक गोपाल मंडल, विधायक रुकमुदीन, विधायक अफाक आलम, विधायक शकील खान,नरपंतगज विधायक जयप्रकाश यादव, विधायक विजय खेमका, दालकोला विधायक, विधायक सिघेशवर श्री समराह चौपाल,बिहारीगंज विधायक निरंजन मेहता, शेखपुरा विधायक विजय सम्राट,बरारी विधायक विजय सिंह, एमएलसी अशोक अग्रवाल, पूर्व मंत्री रविन्द्र चरण यादव, मशहूर शिक्षक खान सर, हम प्रवक्ता मो दानीश रिजवान,कांग्रेस युवा प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास, पूर्व सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी, पूर्व मंत्री रामप्रकाश महतो,पूर्व मंत्री हाजी सुबाहन, एमएलसी नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव, पूर्व विधायक संजय यादव,पश्चिम बंगाल के करंदीघी विधायक गौतम पॉल बीएन मंडल कुलपति, पूर्णियाँ विश्वविधालय कुलपति, समेत बिहार, यूपी, राजस्थान, मुम्बई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि के कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इससे पहले प्रार्थना सभा की शुरुआत सर्वधर्म के धर्मगुरुओं द्वारा की गई, जहां आनंद मार्ग, सनातन, इस्लाम, ईसाई, सिख और बौद्ध धर्म के प्रतिनिधियों ने स्व. चंद्र नारायण प्रसाद जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। भजन कीर्तन का आयोजन कुमार सत्यम और अन्य कलाकारों द्वारा किया गया, जो दिन भर चलता रहा।
इस अवसर पर पप्पू यादव ने कहा कि उनके पिता हमेशा गरीबों और वंचितों की सेवा में लगे रहते थे, और उनका आदर्श जीवन उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने सभा में आए सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए वह समाज की सेवा में समर्पित रहेंगे। पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल भावुक रहा, जहां परिवार, मित्र, और समर्थक स्व. चंद्र नारायण प्रसाद जी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे थे।
पूर्णिया से रोहित कुमार सिंह की रिपोर्ट