Daesh NewsDarshAd

सरयू राय ने एक बार फिर से ढुल्लु महतो पर जोरदार हमला बोला है। निर्दलीय विधायक सरयू राय और BJP विधायक ढुल्लू महतो के बीच वार- प्रतिवार जारी है।

News Image

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो धनबाद से BJP के उम्मीदवार हैं। सरयू राय ने BJP के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित BJP के राष्ट्रीय और राज्य नेताओं को ढुल्लू महतो द्वारा खरीदी गई जमीन का विवरण उपलब्ध कराया है।

सरयू राय ने बताया है कि ढुल्लु महतो ने अपने 20 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार के नाम पर वर्ष 2022 में 2.06 करोड़ की जमीन खरीदी है। स्पष्ट किया कि इन भूखंडों की रजिस्ट्री के दस्तावेज की प्रति मेरे पास उपलब्ध है। इन भूखंडों का म्युटेशन करने के लिए वहां के अंचलाधिकारी कार्यालय में की जा रही कार्रवाई के बारे में आधिकारिक दस्तावेज सार्वजनिक कर रहा हूं। तीन अलग-अलग की गई रजिस्ट्रियों के अनुसार, खरीदे गये भूखंडों का क्षेत्रफल करीब 80 डिसमिल है‌ ये भूखंड धनबाद के नवाडीह में स्थित है।

BJP के राष्ट्रीय नेताओं, खास कर झारखंड प्रदेश के प्रभारी को अपने ज्ञान के अनुसार स्पष्टीकरण देना चाहिए और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की उक्तियों के अनुरूप प्रभारी की भूमिका का निर्वाह करना चाहिए।

*इस तरह है भूखंड का ब्यौरा* 

भूखंड संख्या -1

ख़रीद की तिथि – 5 जनवरी 2022

भूखंड का क्षेत्रफल – 16 डिसमिल

भूखंड का पता – मौजा-नवाडीह, सर्किल-धनबाद

भूखंड की क़ीमत – 46,75,000 रुपए

स्टाम्प शुल्क भुगतान – 1,87,000 रुपए

भूखंड का क्रेता – प्रशांत कुमार, उम्र – 21 वर्ष अभिभावक – ढुल्लू महतो, ग्राम- चिटाही, पो. – टुंडू, थाना – बरोरा, बाघमारा, जिला-धनबाद.

भूखंड विक्रेता – कामख्या नारायण सिंह, अंबिकापुरम, एलसी रोड, धनबाद. खाता नंबर 36 और 50, प्लॉट नंबर 1623, 1672, 1624

भूखंड संख्या – 2

ख़रीद की तिथि – 24 जनवरी 2022

भूखंड का क्षेत्रफल – 56 डिसमिल

भूखंड का पता – मौजा नवाडीह, सर्किल-धनबाद

भूखंड की क़ीमत – 1,36,36,000 रुपए

स्टाम्प शुल्क भुगतान – 5,45,450 रुपए

भूखंड का क्रेता -प्रशांत कुमार, उम्र – 21 वर्ष अभिभावक – ढुल्लू महतो, ग्राम- चिटाही बस्ती,पो. – टुंडू, थाना – बरोरा, बाघमारा, जिला-धनबाद.

भूखंड विक्रेता – कामख्या नारायण सिंह एवं आशा देवी, अंबिकापुरम, एलसी रोड, धनबाद.

खाता नंबर 50

प्लॉट नंबर 1624 और 1626

भूखंड संख्या – 3

ख़रीद की तिथि – 29 अप्रैल 2022

भूखंड का क्षेत्रफल – 8 डिसमिल

भूखंड का पता – मौजा-नवाडीह, सर्किल-धनबाद

भूखंड की क़ीमत – 23,40,000 रुपए

स्टाम्प शुल्क भुगतान – 93,600 रुपए

भूखंड का क्रेता – प्रशांत कुमार, उम्र – 21 वर्ष अभिभावक – ढुल्लू महतो, ग्राम- चिटाही, पो. – टुंडू, थाना- बरोरा, बाघमारा, जिला-धनबाद.

भूखंड विक्रेता – नारायण मंडल, करोयाटांड, बर्ली अड्डा, धनबाद.

खाता नंबर 104

प्लॉट नंबर-1624 और 1674

इन भूखंडों की सरकारी दर पर कीमत और स्टांप शुल्क के भुगतान का ब्यौरा

क. भूखंड की सरकारी दर पर क़ीमत – 46,75,000 रुपए

ख. भूखंड की सरकारी दर पर क़ीमत – 1,36,36,000 रुपए

ग. भूखंड की सरकारी दर पर क़ीमत – 23,40,000 रुपए

अ. तीन भूखंडों की सरकारी दर पर कुल कीमत -2,06,51,000 रुपए

क. स्टाम्प शुल्क भुगतान -1,87,000 रुपए

ख. स्टाम्प शुल्क भुगतान – 5,45,450 रुपए

ग. स्टाम्प शुल्क भुगतान – 93,600 रुपए

कुल स्टांप शुल्क भुगतान का जोड़ – 8,26,050 रुपए।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image