Daesh NewsDarshAd

ससुर केंद्रीय मंत्री, पति बिहार सरकार में मंत्री अब दीपा मांझी को विधानसभा का टिकट..

News Image

Patna- लालू यादव पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाने वाले जीतनराम मांझी क़े परिवार के एक और सदस्य की बिहार की राजनीति में एंट्री हो रही है.

केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने सांसद बनने के बाद अपनी खाली की हुई इमामगंज विधानसभा सीट की प्रत्याशी के चुनाव के लिए उनके बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन को अधिकृत किया गया और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने अन्य दावे को दरकिनार करते हुए अपनी पत्नी दीपा मांझी को प्रत्याशी बनने पर मोहर लगा दी.

 बताते चलें कि मंत्री संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और कई बार वह पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को सोशल मीडिया के माध्यम से ही खड़ी खोटी सुना चुकी है. इमामगंज से प्रत्याशी की घोषणा होने के साथ ही अब वह एक्टिव पॉलिटिक्स में इंट्री कर रही है . अब देखना है की महागठबंधन की तरफ से दीपा मांझी के खिलाफ किसे प्रत्याशी बनाया जाता है. पिछले दो विधानसभा चुनाव में जीतन राम मांझी के खिलाफ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी प्रत्याशी थे पर उन्हें निराशा हाथ लगी थी अब देखना है कि क्या आरजेडी एक बार फिर से उदय नारायण चौधरी को दीपा मांझी के खिलाफ खड़ा करती है या फिर किसी नए प्रत्याशी को यहां से उतारती है. एनडीए और इंडिया गठबंधन का खुद को विकल्प बताने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी ने यहां से पेशे से डॉक्टर जितेंद्र पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image