PATNA:- प्रशिक्षण शिविर में विलंब से पहुंचने वाले शिक्षकों का वेतन कटेगा,इसके लिए बिहार की राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने आदेश जारी कर दिया है.ये आदेश करीब 16 हजार शिक्षकों पर लागू होगा जो 15 से 20 अप्रैल तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो रहे हैं.इनमें से कई शिक्षक पहले दिन ही विलंब से पहुंचे थे,जिसके बाद एससीईआरटी ने आदेश जारी किया है.
वहीं एससीईआरटी के इस आदेश का शिक्षक संघ ने विरोध किया है. बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक संघ के अध्यक्ष अमित विक्रम ने कहा कि रविवार को चैती छठ के कारण कई शिक्षकों को सोमवार सुबह प्रशिक्षण केंद्र पहुंचने में विलंब हो गया.विलंब से पहुंचने की मजबूरी समझना चाहिए और वेतन कटौती का फैसला वापस लेना चाहिए।
बताते चलें कि शिक्षकों का प्रशिक्षण सिलसिलेवार तरीके से शिक्षा विभाग एससीईआरटी के जरिए करवा रही है.ये प्रशिक्षण होली के दौरान भी आयोजित हुई थी,जिसका विरोध उस समय भी शिक्षको ने किया था.