Patna - भीषण गर्मी की वजह से अगले 2 दिनों के लिए राज्य के अलग-अलग जिला में स्कूलों में बच्चों को छुट्टी कर दी गई है लेकिन इस बार की छुट्टी में शिक्षक को इसका लाभ नहीं मिलेगा बल्कि उन्हें रोजाना नियमित समय पर स्कूल आना पड़ेगा.
बताते चलें कि इससे पहले शिक्षा विभाग में गर्मी की छुट्टी में बच्चों के साथ ही शिक्षकों के भी स्कूल आने पर रोक लगा दी थी. इस आदेश से शिक्षक काफी भी खुश नजर आ रहे थे क्योंकि पिछले अपर मुख्य सचिव के के पाठक के राज में उन्हें इस तरह की छुट्टी नहीं मिल पा रही थी.ACS के रूप में एस.सिद्धार्थ ने केके पाठक के कई आदेश को पलट दिया था, जिससे शिक्षक और शिक्षक संघ काफी उत्साहित नजर आ रहे थे, लेकिन अब एस सिद्धार्थ भी सख्ती करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाजिरी बनाने को लेकर नई व्यवस्था बनाई है. वहीं स्कूलों के निरीक्षण के लिए अब जिले के डीएम को बड़ी जिम्मेवारी दी है. किसी भी तरह की शिकायत के लिए पांच मोबाइल नंबर और दो टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं. और आज गर्मी की छुट्टी के लिए जारी आदेश में शिक्षकों को राहत नहीं दी गई है बल्कि उन्हें नियमित रूप से स्कूल आने को कहा गया है.
जिला में छुट्टी को लेकर निकाले गए पत्र इस प्रकार हैं ---