Katihar - महादलित छात्र से मारपीट मामले में स्कूल के डायरेक्टर को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बताते चलें कि कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र के शब्दा पंचायत स्थित एक निजी विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक द्वारा एक महादलित नाबालिग छात्र को बेड पर सोने पर बेरहमी से पीट पीटकर जख्मी कर देने के मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्र के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया है.वहीं पुलिस दूसरे आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पीड़ित मुकेश कुमार मलिक शब्दा गांव निवासी ने दर्ज प्राथमिकी में शिकायत किया है कि मेरा नाबालिग पुत्र शब्दा पंचायत के पोठिया बाजार समीप एक निजी विद्यालय का एलकेजी का छात्र है,जो 18 सितंबर से विद्यालय के हॉस्टल में रहता था।दिनांक 19 सितंबर को उक्त विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक ने मेरे पुत्र का हाथ खिड़की से बांध कर बेरहमी से पीट पीटकर जख्मी कर दिया।घटना की सूचना पाकर मैं अपने पुत्र से पूछताछ किया तो पुत्र ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य मुझे जमीन पर सुलाते थे।जब मैं चौकी पर सोया तो प्राचार्य एवं एक शिक्षक ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गली देने लगा और कहा कि चौकी पर सोया है तो दण्ड मिलेगा ही।इसलिए बेरहमी से मारपीट किया।जिसके बाद मैं अपने पुत्र का प्राथमिक उपचार सीएचसी फलका में करवाया।
मामले में कोढ़ा एसडीपीओ धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी सह स्कूल के प्राचार्य रोहित सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट