Daesh NewsDarshAd

त्योहारों में स्कूलों की छुट्टियों में कटौती, कहीं फीका ना पड़ जाए दशहरा-दिवाली-छठ की मस्ती

News Image

बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बिहार के सरकारी स्कूलों की सूरत बदलने की ठान ली है. पिछले दिनों केके पाठक के द्वारा कई तरह के फरमान जारी किये गए. इसके साथ ही शिक्षकों से लेकर अधिकारियों पर शिकंजा कसा गया. जिस तरह से कार्रवाई की गई, वह किसी से भी छिपी नहीं है. इस बीच एक और नया फरमान शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है. जिसके बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि, दशहरा-दिवाली-छठ जैसे त्योहारों में बच्चों की मस्ती कहीं फीकी ना पड़ जाए. दरअसल, शिक्षा विभाग ने त्योहारों पर बच्चों की छुट्टियां कम करने की घोषणा की है.   

बता दें कि, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 31 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी घोषित थी, जिसमें अब बदलाव कर दिया गया है. दरअसल, इस साल रक्षाबंधन की छुट्टी को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, इस मामले में शिक्षा विभाग ने मंगलवार की देर शाम को सितंबर से दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टियों को लेकर नए डेट्स जारी कर दिए है. अभी से दिसंबर तक विभिन्न पर्व-त्योहारों पर स्कूलों में 23 छुट्टियां थीं, जिसे घटाकर विभाग ने 11 कर दिया गया है. बता दें कि, दुर्गापूजा में स्कूलों में छह दिनों की छुट्टी घोषित थी, जिसमें बदलाव करके और रविवार जोड़कर सिर्फ तीन दिनों का कर दिया गया है. 

इसी तरह दीपावली से छठ पूजा तक पूरे 9 दिनों की छुट्टी थी. लेकिन, अब उसे बदलकर दीपावली पर 12 नवंबर को, चित्रगुप्त पूजा पर 15 नवंबर को और छठ पूजा पर 19 और 20 नवंबर को छुट्टी रहेगी. वहीं, छुट्टियों को लेकर यह हवाला दिया गया है कि, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्राथमिक विद्यालयों में कम-से-कम 200 दिन और मध्य विद्यालयों में कम-से-कम 220 दिनों का कार्य दिवस होना जरूरी है. इन सभी त्योहारों पर लगातार स्कूल बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. जिसको लेकर यह निर्णय लिया गया है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image