Join Us On WhatsApp

समस्तीपुर में स्कूल का चावल घर ले जाते रसोईया को BDO ने पकड़ा..

School se chawal chori live

Samastipur - स्कूल के रसोईया को चावल घर ले जाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने रंगे हाथ पकड़ा है. यह मामला समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय लदौरा की है.

एक रसोईया ललिता देवी मध्यान भोजन के बाद एक थैले में एमडीएम का चावल छिपाकर घर ले जाने के क्रम में लदौरा चौक पर  प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने पकड़ लिया । चौक से रसोईया को पकड़े गए मध्यान भोजन के चावल के साथ विद्यालय लाया गया। जहां रसोईया ने अपनी गलती शिक्षक सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष कबूली।

  प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बैंड हस्ताक्षर युक्त आवेदन के आरोप में विद्यालय का निरीक्षण किया था जिसमें अनियमितता को देखते हुए प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी गई थी कि छात्रों को दी जाने वाली मध्यान भोजन की सामग्री आदि पर ध्यान दें इसके बावजूद भी इस प्रकार की घटना निंदनीय है। 24 घंटे के अंदर प्रभारी प्रधानाध्यापक को जवाब देने का निर्देश दिया गया है.


 समस्तीपुर से प्रियांशु की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp