BREAKING -भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार के शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. 15 जून तक सभी स्कूलों की क्लास स्थगित करने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत शिक्षकों के लिए भी अवकाश रहेगा.
बताते चलें कि भीषण गर्मी को देखते हुए 30 मई से 8 जून तक पहले ही छुट्टी की गई थी. और छुट्टी के बाद आज जब स्कूल खुले तो कई स्कूलों के बच्चे गर्मी की वजह से बेहोश होने लगे. इस वजह से शिक्षा विभाग ने फिर से स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया है. यह आदेश तत्काल 15 जून तक के लिए दिया गया है. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने आदेश जारी किया है.