कैमूर: बड़ी खबर कैमूर से है जहां एक भीषण सड़क हादसा में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखर के समीप की है जहां गुरुवार की अहले सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़े कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया वहीं सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान झारखंड निवासी मुस्लिम अंसारी, रोहतास निवासी मुन्ना अंसारी और रजिया खातून के रूप में की गई वहीं घायलों की पहचान उमर अंसारी, फातिमा, हाजरा खातून, अशरफ अंसारी, अमीर अंसारी, नसीम अंसारी और मुस्कान परवीन के रूप में की गई।
घटना के संबंध में दुर्गावती थाने के सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार पंडित ने बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरे के समीप एक कंटेनर में पीछे से स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। घटना में एक महिला सहित तीन की मौत हुई है, और अन्य सात लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। तीनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।