Join Us On WhatsApp

गया में जेल से SDM को जान से मारने की धमकी...

SDM in Gaya gets death threat from jail

Desk- दोहरे हत्याकांड में जेल से बंद जिला पार्षद के पति ने SDM को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है.मामला बिहार के गया जिले का है.जिले के टिकारी अनुमंडल में पदस्थापित एसडीएम सुजीत कुमार को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी है.SDM की शिकायत पर पुलिस छानबीन में जुटी है. धमकी देनेवाले ने खुद अपना नाम बिमलेश यादव बताया है.मोबाइल नंबर की जांच हुई तो पता चला कि हत्या के एक मामले में गया सेंट्रल जेल में बंद जिला पार्षद सरीफा देवी के पति बिमलेश यादव ने ही एसडीएम को फोन किया था.वह कोंच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी गांव का रहने वाला है.

शिकायत के अनुसार बिमलेश यादव फोन पर कहने लगा कि कोंच में दंगा हो गया है और आप  फोन नहीं उठा रहे हैं. वह गाली-गलौज करते हुए कहा कि अगर यही स्थिति रही तो जान मार देंगे. इसके बाद एसडीएम ने घटना की सत्यता की जांच के लिए कोच थाने से बात की तो कहीं भी ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी. इसके बाद उन्होंने इस तरह की धमकी को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बिमलेश यादव सिंदुआरी गांव में घटित दोहरे हत्याकांड मामले में जेल में बंद है.इस मामले के बाद गया जेल प्रबंधन पर भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर जेल से कोई आरोपी कैसे फोन करता है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp