बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने राजद पर बड़ा हमला किया है।उन्होंने कहा कि देश व बिहार सरकारी नौकरियों से युवाओं के भविष्य संवारने में रिकॉर्ड बना रहा है।बिहार मे एनडीए सरकार आगामी समय में 12 लाख युवाओं को रोजगार देने वाली है। सिपाही भर्ती, दरोगा भर्ती के जरिए और स्वास्थ्य, बिजली, श्रम, जल संसाधन जैसे विभिन्न विभागों में युवाओं को सरकारी नौकरी देने के अपने वादे को पूरा करने का काम कर रही है एनडीए सरकार। 3 लाख से अधिक युवाओं का अगस्त में नियुक्ति पत्र भी देगी। अरविन्द ने कहा कि बिहार में सुरक्षित माहौल देकर आईटी कंपनी एचसीएल और ब्रिटानिया की फूड प्रोसेसिंग यूनिट के जरिए बिहार में निवेश को बढ़ावा देकर उद्योग स्थापना को बढ़ावा दे रही है।ये सार्थक परिणाम आदरणीय पीएम मोदी जी के (मेक इन भारत) और (इंडस्ट्री इन बिहार) के संकल्प को साकार करेगा तथा स्वरोजगार से बिहार के लाखों-लाख कुशल, परिश्रमी और प्रतिभासंपन्न हाथों को काम भी देगा। एनडीए की तरफ़ से सकारात्मक बदलाव ला जा रहा है, केन्द्र और बिहार की एनडीए सरकार स्वरोजगार लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अरविंद सिंह ने लालू परिवार पर तंज कसते हर कहा कि यह सब विकास के कार्य नौकरी के बदले जमीन लेने वाले लोगों को दिखाई नही दे रहा। जिनके कुशासन के काल में बिहार के प्रतिभाशाली युवा नौकरी और रोजगार के अभाव में जंगलराज के कारण बिहार से पलायन करने को मजबूर हो गए थे। दुसरी ओर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के जंगलराज के भय के कारण बिहार में कोई निवेश करने को तैयार नहीं था जिसके कारण राजद के शासनकाल में बिहार में उद्योग स्थापित नहीं हो सका और बिहार के विकास का पतन के साथ ही बिहार की युवाओं के प्रतिभा का भी दमन होता रहा था।बिहार से सारे मेधावी डॉक्टर इंजीनियर व्यापारी दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर अपने को सुरक्षित महसूस करते थे। अपराध और अपराधी बिहार में बेलगाम थे और उनकी शासन चलती थी वही चारा घोटला वाले लोग अब अपराध पर प्रवचन कर रहे हैं। वही दूसरी ओर जिस अंबानी, अडानी परिवार को गला फाड़ फाड़ करके कोसते थे, लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव, अब उनके घर बाल बच्चें समेत पूरा परिवार छक्क कर दावतें उड़ा रहें हैं। अंबानी परिवार के शादी समारोह में लालू परिवार को देखकर शर्म भी शर्मा जाए किस बेशर्मी से फोटो शूट करा रहे थे।