भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में जीत दर्ज की. तो वहीं अब सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में जानते हैं कि कानपुर की पिच किसके लिए मददगार साबित हो सकती है. दरअसल, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच स्पिनर्स को मदद प्रदान करने के लिए जानी जाती है. यहां टेस्ट के पहले ही दिन स्पिर्स को मदद मिलनी शुरू हो जाती है.
साफ शब्दों में कहें तो यहां की पिच स्पिनर्स के लिए फेवरेट मानी जाती है. यहां का विकेट सूखा हो जाता है, जिससे स्पिनर्स के लिए गेंदबाजी करना काफी आसान हो जाता है. वहीं मैदान पर बाउंस काफी कम देखने को मिलता है. ऐसे में यहां बल्लेबाजों को स्पिनर्स से बचकर रहना होगा. ग्रीन पार्क में अब तक भारतीय टीम ने कुल 38 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों में टीम इंडिया को 17 में जीत मिली, 18 गंवाए और 13 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए. अगर सिर्फ टेस्ट की बात की जाए तो यहां अब तक कुल 23 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 7 मैचों में और बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने 3 मैचों में जीत हासिल की. टीम इंडिया ने इस मैदान पर आखिरी टेस्ट नवंबर, 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
वहीं, टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की बात करें तो, रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल शामिल हैं. इधर, बांग्लादेश टीम से नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक शामिल हैं.