Daesh NewsDarshAd

27 सितंबर से शुरू हो रहा भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच, क्या कहता है वेदर रिपोर्ट

News Image

27 सितंबर यानि कि कल का दिन क्रिकेट फैंस के लिए रोमांचक भरा हो सकता है. दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है. चेन्नई में सीरीज का पहला मैच जीत चुकी टीम इंडिया की नजरें दूसरे मुकाबले को भी जीतकर मेहमानों का सूपड़ा साफ करने पर होगी. वहीं, दूसरे टेस्ट की पिच को देखते हुए रोहित शर्मा प्लेइंग XI में कुछ बदलाव कर सकते हैं, वहीं आगामी दिनों में कानपुर का मौसम भी खराब रहने वाला है. 

प्लेइंग XI की बात करें तो, रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट अगर कानपुर में पारंपरिक काली मिट्टी वाली पिच का चयन करते हैं तो हम भारतीय प्लेइंग XI में एक अतिरिक्त स्पिनर को देख सकते हैं. आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के अलावा कुलदीप यादव एक्शन में नजर आ सकते हैं. ऐसे में आकाशदीप या मोहम्मद सिराज में से किसी एक का पत्ता कटेगा. वहीं, अगर पिच चेन्नई जैसी होती है तो प्लेइंग XI में मुश्किल ही कोई बदलाव होगा. इधर, बांग्लादेश की टीम में भी पिच को देखते हुए बदलाव हो सकते हैं, वहीं शाकिब अल हसन का खेलना या ना खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. पहला टेस्ट भी वह चोट के साथ खेले थे.

वेदर रिपोर्ट की माने तो, कानपुर टेस्ट का आगाज 27 सितंबर से होने जा रहा है. वहीं, 1 अक्टूबर को इस मैच का आखिरी दिन होगा. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के दिन बारिश होने की संभावना अधिक है. 27 सितंबर को कानपुर में बारिश होने की संभावना सबसे अधिक 93 प्रतिशत है, जबकि अगले दो दिन यानी 28 और 29 सितंबर को बारिश होने के चांसेस क्रमश: 80 और 59 प्रतिशत है. अगर पहले दिन का खेल बारिश की वजह से धुलता है तो आखिरी दो दिन में मुकाबले का नतीजा निकाल पाना मुश्किल होगा. बता दें कि, बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक भारत को नहीं हरा पाया है. वहीं कानपुर के मैदान पर दोनों के बीच होने वाले भिड़ंत में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-किस पर भारी पड़ता है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image