Daesh NewsDarshAd

बांग्लादेश हिंसा को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर चौकस हैं सुरक्षाकर्मी

News Image

Motihari -बांग्लादेश में जारी हिंसा और उपद्रव को देखते हुए भारत ने नेपाल के साथ लगने वाली अपनी सीमाओं को अलर्ट घोषित किया है. आने जाने वाले गाड़ियों की जांच के साथ ही  आम लोगों पर नजर रखी जा रही है.

 बता दे कि बीते कई दिनों से बांग्लादेश में हिंसा जारी है उपद्रव और हिंसा के कारण बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी नागरिक देश छोड़ने की कोशिशो में जुटे हुए हैं ताकि उनके जान माल की रक्षा हो सके इसी क्रम में नेपाल से सटे पूर्वी चंपारण के बॉर्डर पर भी सीमा सशस्त्र बल और जिला पुलिस के जवान लगातार अपनी नजर को पैनी बनाए हुए हैं ताकि कोई घुसपैठिया इस रास्ते से भारत की ओर घुसपैठ न कर सके.

 गौरतलब है कि नेपाल से लगने वाली भारत और नेपाल की सीमा पर कहीं भी कटीली तार नहीं लगाई गई है जिसके कारण घुसपैठियों की ग्रामीण रास्तों से आने की पूरी संभावना जताई जा रही है जिसके तहत जिला पुलिस कप्तान ने बॉर्डर पर अलर्ट घोषित कर सभी आने-जाने वाले संदिग्ध गाड़ियों साथ ही संदिग्ध लोगों की तलाशी अभियान शुरू करवा दी है जिसमें बॉर्डर पर तैनात सीमा सशस्त्र बल के जवान भी लगातार लगे हुए हैं.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image