Join Us On WhatsApp
BISTRO57

देखिये आज का अपना राशिफल

See your horoscope today

#देखें 10 अक्टूबर 2023 का राशिफल

#मेष 

नये काम की शुरूआत करने के लिए आज का दिन शुभ है. आज आप कोई बड़ा काम कर सकते हैं. इससे आपको फायदा भी जरूर होगा. नौकरी कर रहे लोगो को अन्य क्षेत्रो से अच्छे ऑफर आयेंगे. ऐसे में किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दें और उनके बारे में अच्छे से जांच-पड़ताल करे. 

#वृष 

छात्रों के लिये दिन करियर में नया बदलाव लायेगा. अगर आप किसी नये बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं, तो घर के बुजुर्गों की राय जरूर लें. हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा. जीवनसाथी को कोई जरूरत की वास्तु उपहार देंगा. विद्यार्थियों को शिक्षकों से सहयोग मिलेगा.

#मिथुन 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आज आपके हाथ एक साथ कई काम आ सकते हैं, जिससे आपकी व्याकग्रता बढ़ सकती है, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि किसे पहले करूं और किसे बाद में. आज आपको अपनी संतान के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा.

#कर्क 

आज आपको किसी प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कारादि कार्यों में सफलता मिलेगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है. आज मान-सम्मान मिलने के योग बन रहे हैं. सोचे हुए काम आज पूरे हो सकते हैं. गृहस्थ सुख मिलेगा. 

#सिंह 

दिन मिला-जुला रहने वाला है. आप किसी अनुभवी की राय लेकर कार्य करेंगे तो सफलता मिलेगी. इलेक्ट्रोनिक कार्यों से जुड़े लोगों को अधिक धन लाभ होगा. लंबे समय से चली आ रही समस्यायों को सुलझाने में सफल होंगे. करोबारियों को बड़ा मुनाफा होने के योग बन रहें है.

#कन्या 

आज का दिन आपके लिए अन्य दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है. आज आप अपने घर की रंगाई पुताई आदि करवाने पर भी कुछ धन खर्च कर सकते हैं और आज आप अपने घर की कुछ जरूरी चीजों के लिए भी शॉपिंग कर सकते हैं, लेकिन आपको इसमें ध्यान देना होगा.

#तुला 

आपके प्रिय की ग़ैरहाज़िरी आज आपके दिल को नाज़ुक बना सकती है. यदि बिज़नेस में दिक्कतें आ रही हैं तो अभी धैर्य बनाए रखें. धन लाभ के लिए गलत रास्ते का चुनाव करने से बचना चाहिए. घर की महिलाएं कार्य को लेकर व्यस्त दिखेगी. नौकरी वालों के लिए समय ठीक नहीं है. 

#वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए ठीक रहने वाला है. कॉन्ट्रैक्ट का कार्य कर रहे लोगों को नया कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा. ऑफिस के लोग आपके कार्यो की खूब तारीफ करेंगे. इस राशि के फैशन डिजाइनिंग के छात्रों को कुछ नया सीखने को मिलेगा. माता बच्चों की खेल-कूद से डिस्टर्ब हो सकती है.

 करेंगे.

#धनु 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आज का दिन और दिनों की तुलना से बेहतर व्यतीत करेंगे, लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जो आपको प्रसन्नता देगा. आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए यदि किसी कदम को उठाएंगे.

#मकर 

आज आप पर मिथ्या आरोप लगने की संभावना है. काम के प्रति आपकी लापरवाही की वजह से आपके बॉस का पारा काफी बढ़ सकता है. बेहतर होगा आप पूरी एकाग्रता के साथ काम करने की कोशिश करें. नए कार्य के आरंभ में असफलता मिल सकती है. 

#कुंभ 

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है. उच्च अधिकारियों से परिचय आपके काम आयेगा. करियर में तरक्की के योग बन रहे है. शाम को परिवार के साथ अच्छा समय बिताएगें. पहले से लिये गए फैसले आपको बेहतर फल देंगे. महिलाएं शॉपिंग करने में थोड़ा बिजी हो सकती हैं.

#मीन 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा. सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज उनके पेंडिग काम को करने के लिए चेतावनी मिल सकती है, जिसके कारण उनके अधिकारियो से उन्हे डांट भी खानी पड़ सकती है, इसलिए व्यस्तता अधिक रहेगी.

#आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी ""प्रमोद""

#आज प्रसिद्ध वैद्य डॉ ललन तिवारी जी का पदार्पण हमारे आवास पर हुआ. भगवत कृपा से उनका सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp