Join Us On WhatsApp
BISTRO57

देखिये आज का अपना राशिफल

See your horoscope today

#देखें 06:07:2023 का राशिफल

#मेष 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से  दिन अच्छा रहने वाला है और आप लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। आपकी योजनाएं सफल रहेंगी। किसी यात्रा पर जाने की संभावना बनती दिख रही है। 

#वृष 

आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपने खानपान में अतिरिक्त सावधानी बरतें। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। कार्यक्षेत्र में सोच समझकर ही जोखिम उठाएं। 

#मिथुन 

आज का दिन आपके अंदर अपनों के हित का भावना बनी रहेगी। कानूनी मामलों में आप सावधानी बरतें। आपको  छुटपुट लाभ के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा, तभी आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे।

#कर्क  

आज का दिन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। आप मेहनत से कार्य करके अपने शत्रुओं पर विजय पाने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आप किसी से उधार लेने से बचें और सूझबूझ से आगे बढ़ें।

#सिंह 

आज के दिन भावनात्मक मामलों में सक्रियता आएगी। आप यदि किसी लक्ष्य को पकड़कर चलेंगे, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें और अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं। 

#कन्या 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है और बड़ों से सहजता रखें। प्रशासनिक मामले मिले-जुले रहेंगे। रिश्तो में चल रही अनबन दूर होगी और उनमें सुधार आएगा। यदि कोई कलह आपको लंबे समय से परेशान कर रही है, तो उससे आपको छुटकारा मिलेगा। 

#तुला 

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला हैं। टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे और भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा। लाभ का प्रतिशत अच्छा रहने से आपको खुशी होगी।  

#वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है और आपकी मेहनत रंग लाएगी। आपके घर लोगों का आना जाना लगा रहेगा। यदि पहले किसी को को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।

#धनु 

आज का दिन आपकी साख व सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आधुनिक मामले में आप आगे बढ़ेंगे। स्वास्थ्य संबंधी चल रहे विरोध आज दूर होंगे।

#मकर 

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों  के लिए अपने खर्चे पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आप अपनी आय और व्यय पर अंकुश बनाए रखें, नहीं तो समस्या होगी। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। 

#कुंभ 

आज के दिन आप  प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे रहेंगे।  सामाजिक क्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। व्पायापार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिल सकता है।   

#मीन 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने वाला है और परिवार में चार ओर  का वातावरण खुशनुमा रहेगा।  आप अपने अनावश्यक खर्चों को करने से बचे और अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहे।

#आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी ""प्रमोद""

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp