Join Us On WhatsApp

ANM का घेराव देखकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गाड़ी छोड़ बाइक से निकल लिए..

Seeing the siege of ANM, Union Minister Giriraj Singh ran aw

Desk- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आज उनके अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में NHM ANM कर्मियों ने घेराव किया, इस घरों की वजह से मंत्री जी अपनी चार पहिया वाहन छोड़कर बाइक से ही वहां से निकाल लिए, जिसे नाराज एएनएम ने विरोध में नारे लगाए.
  बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह  अपने क्षेत्र के दौरे पर हैं. आज ओमर बालिका उच्च विद्यालय के पास एक कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी ANM  कर्मियों ने उनके वाहन को रोक लिया और नारेबाजी की.हंगामा बढ़ता देख केंद्रीय मंत्री अपनी गाड़ी छोड़कर बाइक से कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.
हड़ताली ANM ने बताया कि वे पहले भी कचहरी चौक के पास सांसद को अपनी बात कहना चाहते थे, लेकिन वे नहीं रुके। इसके बाद ओमर बालिका विद्यालय के पास भी उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी और दूसरी गाड़ी से चले गए।वे सांसद को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन वे मिले नहीं और घेराव के बाद बाइक पर बैठकर चले गए.
बताते चलें कि NHM ANM फेस रिकॉग्नाइज्ड अटेंडेंस सिस्टम खत्म करने, समान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा और बेहतर सुरक्षा जैसी मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं. अपने आंदोलन को मजबूती देने के लिए यह कमी आज केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह से मिलना चाहते थे पर युवराज सिंह मिलने के बजाय अपनी चार पहिया वाहन छोड़कर बाइक से ही निकाल लिए.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp