Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अप्रैल में शादी, जुलाई में मौत, जाने नवविवाहिता की मौत की वजह..

Sensation due to death of newly married woman

Bettiah - अप्रैल में शादी और जुलाई में मौत.. यह घटना पश्चिम चंपारण जिले की है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के मटियारिया थाना के एकडेरवा गांव की पूजा कुमारी ने घर में फंदे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली उसकी शादी इसी साल अप्रैल माह में कृष्ण नंदन राम से हुई थी वह दूसरे राज्य में मजदूरी करता है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, जिसके वजह से नव विवाहित में खुदकुशी की है, वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

घटना को लेकर थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास ने बताया है कि जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। मृतक के मायके वालों लड़की के ससुराल पहुंचे तो सभी के उपस्थिति में कमरे के दरवाजा तोड़कर फंदे से लटकी शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच  बेतिया भेज दिया है। वही विवाहिता के परिजन दादा जवाहिर राम, मामा सुरेंद्र राम, माता रंभा देवी , चाचा सुभाष राम का कहना है कि लड़की अपने मर्जी से खुदकुशी नहीं की है बल्कि उसके साथ उसके ससुराल वाले जब से शादी हुआ है तब से उसको प्रताड़ित कर रहे हैं। और अब यह लोग लड़की को अपने रास्ते से हटाने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया है। वही ससुराल के लोग किसी भी तरह की साजिश या प्रताप मन से शॉपिंग कर कर रहे हैं. आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी 

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp