Join Us On WhatsApp

बांका में दिव्यांग पति-पत्नी की निर्मम हत्या से सनसनी..

Sensation due to the brutal murder of disabled husband and w

Banka - बड़ी खबर बांका से है जहां दिव्यांग पति-पत्नी की हत्या से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

 मिली जानकारी के अनुसार बांका जिला के शम्भूगंज थाना के करसोप खपड़ा गांव में अनिरुद्ध यादव

एवं पत्नी चौरेसिया देवी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. दोनों पति-पत्नी पैर से दिव्यांग थे .बुजुर्ग के चेहरे पर गर्म पानी डाल दिया और दोनों की गला रेतकर हत्या कर दी.दोनों का शव बहियार में बने मिट्टी की झोपड़ी से बरामद किया गया है जहां यह परिवार कई सालों से रह रहा था.

 जब ग्रामीण बिहार गए तब इस घटना के बारे में पता चला. पति-पत्नी की हत्या की सूचना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई मौके पर काफी भीड़ लगी वहीं सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची और दोनों शवों को जप्त कर छानबीन में जुट गई है.डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची.

शम्भूगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची और जांच-पड़ताल की गयी. घटना का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल रहा है.

 बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp