Join Us On WhatsApp

सनसनी : घर में आग, तालाब से मिला महिला और उसके तीन बच्चों का शव..

Sensation: Fire in the house, dead bodies of a woman and her

Sitamarhi -बड़ी खबर सीतामढ़ी से है जहां गांव के तालाब से एक महिला और उसके तीन बच्चों का शव बरामद किया गया है. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस चारो शव को जब्त कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतका का पति लुधियाना में रहकर मजदूरी करता है और वह अभी वहीं है. गौरतलब है कि मृतका के घर में आग भी लगी है जिसमें बहुत सारा सामान जलकर राख हो गया है.

यह घटना घटना जिले के बेला थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव की है। ग्रामीणों की माने तो मृतका का नाम  मंजू देवी देवी है. वह अपने घर पर तीनों बच्चों के साथ अकेले रहा करती थी। उसका पति संजीव लुधियाना में सिलाई का काम करता है। बीती शाम में सभी लोग जन्माष्टमी का मेला देखने गए थे।तभी किसी ने संजीव के घर से धुंआ निकलते देखा। जब ग्रामीण उसके घर पर गए तो देखा कि उसके घर में ताला लगा हैं। लोगों ने किसी तरह उसके घर में लगी आग को बुझाया लेकिन उस वक्त मंजू और उसके तीनों बच्चे घर पर मौजूद नहीं थे। सुबह तक जब मंजू और उसके बच्चे घर नहीं आए तो ग्रामीण खोजबीन करने लगे  तो चारों का शव तालाब में देखा गया।इसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। शवों को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है. गांव के कुछ लोग इसे खुदकुशी बता रहे हैं तो कुछ लोग साज़िश और हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp