Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सनसनी :शादी के महज तीन माह बाद पति-पत्नी का कुआं से मिला शव

Sensation: Husband and wife's bodies found in a well just th

Desk- शादी के महल 3 महीने बाद पति-पत्नी का कुएं से मिला है. इस सूचना के बाद परिवार समेत पूरे गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस पूरे मामले की छांव में जुट गई है.


 यह मामला गया जिला के आमस थाना क्षेत्र के पथरा गांव के मठ टोला का है. इस टोला के रहने वाले मिथिलेश कुमार और उसकी पत्नी प्रियंका कुमारी का  शव कुआं से मिला है जिससे दोनों का शव बरामद किया गया है.मृतक मिथिलेश के पिता ने बताया कि पति-पत्नी खाना खाकर सो गए थे. कब कुएं में गिरे या कूदे इसके बारे में पता नहीं है. उन्होंने कहा कि जब दोनों घर में नहीं दिखे तो खोजबीन की गई. इसके बाद कुएं में उनका शव दिखा. इसके बाद घटना की सूचना आमस थाने की पुलिस को दी गई. 

 सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से पति-पत्नी के शव को बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन शुरु की गए है. आखिर यह हादसा है या हत्या अथवा आत्महत्या..


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp