राष्ट्रीय जनता दल ने विधानसभा के मानसून सत्र को समाप्त होने से नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है।राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घमंडी व तानाशाही करार दिया है शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि एनडीए की सरकार पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या कर रहा है अपनी मनमानी का शिकार विपक्षी नेताओं को बना रही है विधानसभा सत्र के दौरान जनहित की समस्याओं पर सरकार बात करने से पीछे हटती है और यदि विपक्ष के द्वारा सवाल कर किए जाते हैं तो उन पर असंवैधानिक तरीके से कार्रवाई की जाती है। उन्होंने आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता समाप्त किए जाने पर नीतीश कुमार को जिमेवर ठहराया है शक्ति सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार के कहने पर ही सुनील सिंह की सदस्यता समाप्त की गई है जिससे पूरा राज्य के लोग दुखी हैं खासकर क्षत्रिय समाज में इस कार्रवाई के बाद खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और कहां है की एक संवैधानिक पद पर बैठने के बावजूद विधानसभा अध्यक्ष सरकार की तरफदारी करने में लगे हैं बिना जांच किए ही सरकार के पक्ष में फैसला सुना दिया जा रहा है जो की पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या है।