भागलपुर. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रशासन पूर्ण शराबबंदी का दावा करती है लेकिन रोज राज्य के किसी न किसी हिस्से से शराब पीने की, पकड़ाने की और शराबियों की तस्वीर सामने आ ही जाती है.
ताजा मामला भागलपुर जिले का है, जहां एक शराबी का हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.
शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा
भागलपुर कोतवाली चौंक के क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के सामने पुलिस के सामने एक शराबी का हाय वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला... दरअसल शराब के नशे में पहले एक शराबी ने भागलपुर रेलवे स्टेशन के सामने दुकानदारों को परेशान किया फिर ज़ब वहां पुलिस पहुंची तो बीच सड़क पर बेहोसी का नाटक करने लगा.
कोतवाली पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उस शराबी को उठाकर थाने ले गई. उस शराबी के हाई-वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए वहां काफी संख्या मे भीड़ जमा हो गई. पुलिस उस शराबी को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
Edited by Divyanshu