Daesh NewsDarshAd

Stock Market Updates: शेयर मार्केट धड़ाम, Sensex 300 अंक लुढ़का, निफ्टी भी कमजोर, इन शेयरों में बड़ी गिरावट

News Image

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज भी बाजार लुढ़का है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) आज 200 अंक से ज्यादा टूटकर खुला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी इंडेक्स भी 80 अंकों की कमी के साथ कारोबार शुरू किया है। बता दें, ईरान और इजरायल जंग की वजह से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा है,जिसका असर दुनियाभर के बाजारों पर दिख रहा है। आज भारत में BPCL से Bajaj Finance जैसी कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए हैं।

बीएसई सेंसेक्स 82244.25 के लेवल पर खुला

शेयर मार्केट गुरुवार के बंद 82497.10 की तुलना में 200 अंकों से ज्यादा गिरा है। आज BSE Sensex 82244.25 के लेवल पर खुला और कुछ मिनटों में यह 389.58 अंक लुढ़कर 82107.06 के लेवल पर चला गया। NSE Nifty ने भी अपने पिछले बंद 25250.10 की तुलना में गिरकर 25281.90 पर कारोबार शुरू किया। यह 111 अंक से अधिक टूटकर 25138.70 के लेवल पर आ गया।

इन शेयरों में बड़ी गिरावट

घरेलू शेयर बाजार की खराब शुरुआत के बीच बड़ी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट दिखी है। BPCL के Share 4.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 334.25 रुपये पर आया। Bajaj Finance Share 3.02 प्रतिशत टूटकर 7209 रुपये, Trent Share 2.72 प्रतिशत गिरकर 7280 रुपये पर पहुंच गया है। Asian Paint और HeroMoto Corp Share 2-2 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है। 

BSE का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ से ज्यादा टूटा

गौरतलब है कि गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। ईरान और इजरायल के बीच जंग (Iran-Israel War) के कारण शेयर बाजार लुढ़क रहे हैं। BSE Sensex 995 अंक टूटकर 83270 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था। कल मार्केट बंद होने तक यह टूटता ही रहा था। कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 1769.19 अंकों की गिरावट लेकर 82497.10 के लेवल पर था। सेंसेक्स की इस गिरावट का असर बीएसई के मार्केट कैप पर भी दिखा और यह 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा टूटा।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image