Daesh NewsDarshAd

Haryana Election Result से Share Market को मिली मजबूती; Sensex और Nifty में तेजी, निवेशकों की मौज

News Image

New Delhi : हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम में भाजपा की सरकार बनने की संभावना से शेयर बाजार में तेजी आई है। दोपहर 2:15 बजे पर सेंसेक्स 701 अंक चढ़कर 81754.18 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 236 अंकों की बढ़त के साथ 25029 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले  शेयर बाजार की  सपाट शुरुआत हुई थी। आज सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) निफ्टी 50 शुरुआती कारोबार में 36.45 अंक बढ़कर 24832.45 पर खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स 223.44 अंक गिरकर 80826.56 पर खुला था। गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता सप्ताह बेहद खराब रहा था। बाजार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। फिर शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहा। सोमवार को बाजार में तेजी लौट आई। बाजार में गिरावट की वजह ईरान और इजरायल के बीच युद्ध है।

आज के बढ़ने-गिरने वाले शेयर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) निफ्टी 50 सूचकांक पर ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), अपोलो हॉस्पिटल्स (Appolo Hospitals) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) सबसे अधिक बढ़त बनाने वाले शेयर हैं। दूसरी ओर सबसे अधिक टूटने वाले शेयरों में टाटा स्टील, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल और नेस्ले इंडिया शामिल हैं।

निवेशकों का रुझान

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 07 अक्टूबर को 8293.41 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए थे। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 13245.12 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

बैन लिस्ट में शामिल कंपनियां

आज आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बंधन बैंक, बिड़ला सॉफ्ट, जीएनएफसी, ग्रेन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक के स्टॉक एफएंडओ बैन लिस्ट में हैं।

इंटरनेशनल मार्केट की स्थिति

चीनी बाजारों में तेजी कम हुई है। गोल्डन वीक की छुट्टी से वापसी के बाद आज सीएसआई 300 में 10% से अधिक की तेजी आई थी। मगर, सत्र के अंत में सूचकांक में सिर्फ 5% की वृद्धि हुई। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में थोड़े समय के लिए 10% से अधिक की गिरावट आई थी। फिर यह 6.4% की गिरावट पर आया। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image