Daesh NewsDarshAd

देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर भाकपा माले का पलटवार

News Image

भाकपा माले की बिहार विधान परिषद की सदस्य शशि यादव ने एनडीए पर बड़ा हमला किया है। जदयू कोटे से सीतामढ़ी के नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर उन्होंने एनडीए पर हमला किया और कहा की एक जनप्रतिनिधि के द्वारा इस तरह का जातिवाद पर बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है । बता दे की देवेश चंद्र ठाकुर के द्वारा एक सभा के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय एवं यादव समुदाय पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि मैं इन दोनों समुदाय के लोगों का कोई भी कार्य नहीं करने वाला हूं । क्योंकि मैं 22 वर्षों से राजनीति में हूं और लगातार इन समुदायों के लिए बहुत कुछ किया लेकिन, लोकसभा चुनाव के दौरान इन दोनों समुदायों समुदाय के लोगों ने मुझे मतदान नहीं किया है जिसके कारण मैं काफी कम वोटो से जीत हासिल कर सका। देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा है यादव या मुस्लिम समाज के लोग यदि मेरे पास आते हैं तो चाय और मिठाई खाएं लेकिन काम की बात मुझसे ना करें। इसके बाद शशि यादव ने देवेश चंद्र ठाकुर को आरे हाथों लेते हुए केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला किया है और कहां है कि इनका यह बयान सांप्रदायिक और आम लोगों के दिलों पर ठेस पहुंचाने वाला बयान है ।शशि यादव ने कहा है की अभिलंब देवेश चंद्र ठाकुर को क्षेत्र की जनता से माफी मांगनी चाहिए ।नहीं तो इसका खामियाजा इन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को भुगतना पड़ेगा।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image