शेखपुरा की ANM गायत्री कुमारी को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ANM गायत्री कुमारी को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पुरस्कार पाकर जब वह शेखपुरा पहुंची तो एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह सम्मान समारोह सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित की गई थी.
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने फूलों का गुच्छा और अंगवस्त्र देकर ANM दीदी को सम्मानित किया. इस अवसर पर DPM, सभी PHC, विभिन्न चिकित्सक और कई ANM मौजूद रहे. राष्ट्रपति के हाथों सम्मान पाने वाली गायत्री देवी भावुक हो गई. उन्होंने कहा कि इस तरह से सम्मान मिलेगा, कभी सोचा भी नहीं था. उन्होंने इसका श्रेय ईश्वर, माता-पिता और सिविल सर्जन को दिया.
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि ये पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है साथ ही छोटे से जिले के लिए भी गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि गायत्री कुमारी ने पूरे जिले के स्वास्थ्य विभाग का मान बढ़ाया है. इनके द्वारा किए गए कार्य सभी स्वास्थ्य कर्मचारी के लिए एक बड़ा संदेश है.