Daesh NewsDarshAd

शिवहर में पुल गिरने की अफवाह पर भागे -भागे पहुंचे अधिकारी ..

News Image

Desk :-बिहार में लगातार पुल पुलिया के गिरने की घटनाएं हो रही है इस बीच शिवहर में पिपराही पुल के गिरने की अफवाह फैल गई जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया, वहीं अब अफवाह फैलाने वाले की खोजबीन जिला प्रशासन कर रही है.

 मिली जानकारी के अनुसार जिले के डीएम और एसडीएम को फोन करके बागमती नदी पर बने पिपराही पुल के गिरने की सूचना दी गई. इस सूचना के बाद डीएम पंकज कुमार ने एसडीएम अविनाश कुणाल समेत पूरी प्रशासनिक टीम को पिपराही पुल पर भेजा गया। जब एसडीएम अविनाश कुणाल पूरे प्रशासनिक टीम के साथ पुल पर पहुंचे तो यह बात पूरी तरह से गलत साबित हुई। पूरी तरह से यह बात अफवाह साबित हुआ। 

इस मुद्दे पर एसडीएम अविनाश कुणाल ने बताया कि पुल गिरने के बात पूरी तरह से अफवाह साबित हुई है। उन्होंने जिलेवासी से अपील किया कि वो अफवाह पर बिल्कुल ही ध्यान ना दें। पिपराही पुल पूरी तरह से सुरक्षित है। लगातार बड़े-बड़े वाहनों का आवागमन पुल पर हो रहा है। वहीं डीएम पंकज कुमार ने एसडीएम अविनाश कुणाल को निर्देश दिया कि अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करें। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image