Join Us On WhatsApp

शहनवाज हुसैन का बड़ा बयान

Shhnbaj husaun ka bda byan

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का बयान लालू प्रसाद यादव के द्वारा मुस्लिम आरक्षण पर दिए गए बयान पर शाहनवाज हुसैन ने साधा निशाना 

कहा दूसरा जन्म भी ले ले कोई नेता विपक्ष का तब भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकता है भारत का संविधान धर्म के नाम पर आरक्षण देने की इजाजत नहीं देता है ऐसे मुसलमान में जो बैकवर्ड मुस्लिम है पसमांदा उनको मंडल कमीशन आरक्षण मिला हुआ है और जो मुसलमान में स्वर्ण जाति के उनको 10% जो गरीबों का आरक्षण मिला है वह मिला हुआ हैलेकिन अगर 10 परसेंट मिलने के बावजूद मंडल कमीशन के निर्णय के बावजूद कोई यह कह दे कि धर्म के नाम पर आरक्षण मुसलमान को दे देंगे यह संविधान में नहीं हैऔर इस तरह का बयान सिर्फ वोट के लालच में दे रहे नेता हम लोग मानते हैं की धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं है लेकिन यह लोग सिर्फ वोट के लिए कुछ बयान दे रहे हैं  वोट बैंक की पॉलिटिक्स कर रहे हैं देश के प्रधानमंत्री ने भी इस बात की जिक्र किया है। बीजेपी के बड़े नेता बिहार आ रहे हैं इस पर तेजस्वी ने कहा कि वह हार इसलिए बिहार  आ रहे हैं कि उनके पास नेता का अकाल है तेजस्वी किसी को हेलीकॉप्टर में बैठने नहीं दे रहे हैं तेजस्वी यादव की तबीयत नासाज है जवान आदमी है फिर भी उन्होंने नरेंद्र मोदी को बूढ़ा बोले हैं उस दिन से खुद ही वह खुद ही वह कैंपेन नहीं कर पा रहे हैं उनको इस पर ध्यान देना चाहिए हम आपको शुभकामना देते हैं जल्दी से वह खिलाड़ी है आजकल योग व्यायाम नहीं कर रहे हैं भाषण ज्यादा कर रहे हैं फिटनेस पर ध्यान नहीं दे रहा हैतभी तो उनको दिक्कत आ रही मोदी जी से उनको सीखना चाहिए तेजस्वी यादव को फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए तेजस्वी ने कहा कि नौकरी के मामले पर हमने प्रधानमंत्री को रोड पर ला दिया शाहनवाज ने कहा जिनको जीरो सीट है वह बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं प्रधानमंत्री को रोड पर ला दिए हैं प्रधानमंत्री गरीब के बेटे हैं रोड से ही नेता बने हैं और जो पार्टी खुद पिछले चुनाव में जीरो थी वह सिर्फ भाषण दे रहे हैं हम 303 एमपी हैं हमारा भी बयान लेते हैं जो जीरो है उनका लेते हैं

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp