Join Us On WhatsApp

शहनवाज हुसैन का बयान एनडीए की सरकार बन रही है

Shhnvaj husaun ka byan nda ki srkar ban rhi hai

इंडि गठबन्धन के द्वारा 295 सीट लाने के  दावे पर शाहनवाज ने कहा 


कांग्रेस पार्टी अपने युवराज के फेस सेविंग में लगी हुई है चार दिन तक उनके फेस सेविंग कर पाएगी 


एक को वोटिंग हुआ 3 दिन तक चर्चा में रहने के लिए उन्होंने इंडि एलाइंस की बैठक की 


उनके पास कोई आंकड़ा नहीं था एक ऐसे तुकबंदी कर दी की 295 आ रहा है 299 बता देते बताने में क्या हर्ज है 


वह जान रहे थे की एग्जिट पोल उनके खिलाफ आ रहा है वह जान रहे थे कि देश की जनता उनके खिलाफ वोट दे रही है 


वह जान रहे थे कि अबकी बार नरेंद्र मोदी 400 के पार जाएंगे इसलिए वह इकट्ठे होकर वहां पर एक दूसरे का सिर्फ ढाढस बनाने का काम किया है 


मोदी प्रधानमंत्री हैं बन गए हैं मोदी बस 4 तारीख का इंतजार है और अपार बहुमत से एनडीए जितने वाला है।


रामकृपाल यादव के उपर  हमले पर शाहनवाज ने कहा काफिले पर हमला हुआ उनकी जान बच गई 


राजद चुनाव में हार का फ्रस्ट्रेशन उनके ऊपर निकाल रहा है भारी वोट से जीतेंगे रामकृपाल यादव। 


केजरीवाल आज फिर से एक बार जेल चले जाएंगे शाहनवाज ने कहा पहले से तय है कल वह सबसे मिल लिए हैं आज वापस वह तिहार चले जाएंगे


दिल्ली के जनता जान चुकी है  सातों सीट पर बीजेपी दिल्ली में जीत रही है और बिहार में भी कल जो 8 सीट पर जो चुनाव हुआ है 8 की 8 सीट एनडीए परचम लहरा दिया है 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp