Join Us On WhatsApp
BISTRO57

शहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Shhnvaj husaun ne congress par sadha nishana

झारखंड मंत्री PA कैश मामले पर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा 

जब झारखंड के मंत्री के PA  के नौकर के इतना माल निकल रहा है नौकर के पास इतना है तो मालिक के पास कितना होगा और कांग्रेस पार्टी जब हुकूमत में रहती है तो धन इकट्ठा करती है अब तो केंद्र में नहीं है राज्य में भी  धन बटोरने मे कमी नहीं छोड़ रही है 

इतना है की मशीन मंगानी पर रही है इतना माल आया कहां से अपने आप को गरीब पार्टी कहने वाली कांग्रेस उसके नेता के यहां से इतना माल कहां क्यों निकल रहा है वह लोगों का ईमान खरीदने वाले थे इसी पैसे से ईमान बिकने वाला नहीं है 

झारखंड और बिहार की सारी सीट एनडीए जीतेगा इसमें कोई शक नहीं 

तेजस्वी यादव के पीएम को बुजुर्ग कहाँ पर शाहनवाज ने कहा उनको उर्दू नहीं आती है हम लोग पीर खानदान से हैं जो पीर के बुजुर्ग की औलाद होते हैं उनको पीर जादा कहा जाता है 

पीर जादा  का मतलब है जो शहजादा नसी होते उनके जो बच्चे होते हैं उनको पीरजादा कहा जाता है 

उन्होंने प्रधानमंत्री को पीर जादा  कहा है थोड़ा रिसर्च करके बोलते तो ज्यादा अच्छा होता और तेजस्वी जी प्रचार करते-करते थके हुए दिख रहे हैं मोदी जी में तेजस्वी यादव से ज्यादा एनर्जी है उनको बुजुर्ग कहकर बुजुर्ग का वोट खो रहे है तेजस्वी यादव 

मोदी जी ने जो तो 70 साल आयुष्मान भारत में करके बुजुर्ग का दिल जीता है और तेजस्वी यादव बुजुर्ग का अपमान करके वोट खोने का काम कर रहे हैं 

जम्मू कश्मीर में हुए हादसे पर शाहनवाज हुसैन ने कहा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि तेज प्रताप यादव और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी यह किस तरह का बयान दे रहे हैं हमारा जवान शहीद हुआ और यह लोग उसको भी राजनीति के चश्मे से देख रहे हैं जनता जवाब देगी और इसका जवाब पहले भी दिया है और भी देंगे 

जहां तक कांग्रेस के नेता ने महाराष्ट्र में कहा की जो शहीद हेमंत करकरे हैं वह आरएसएस वाले पुलिस वाले के गोली से मरे हैं पाकिस्तानी आतंकवादी से शहीद नहीं हुए हैं ऐसा यह बहुत बड़ा अपमान है 

यह शहादत का अपमान है कांग्रेस की आदत हो गई है कि कभी एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाना कभी मुंबई हमले पर सवाल उठाना पाकिस्तान को क्लीन चीट देना इसका भी जवाब देश की जनता कांग्रेस को देगी।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp