Join Us On WhatsApp

Shibu Soren Death Live Update : शिबू सोरेन के निधन पर भाजपा MLC ने जताया शोक, तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना...

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता शिबू सोरेन के निधन पर भाजपा एमएलसी अनिल शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि "गुरुजी" के नाम से प्रसिद्ध शिबू सोरेन झारखंडवासियों की पहचान के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे।

Shibu Soren Death Live Update : Shibu Soren ke nidhan par BJ
तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना- फोटो : Darsh News

Jehanabad : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता शिबू सोरेन के निधन पर भाजपा एमएलसी अनिल शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि "गुरुजी" के नाम से प्रसिद्ध शिबू सोरेन झारखंडवासियों की पहचान के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। उनका निधन केवल झारखंड की ही नहीं, बल्कि पूरे देश की एक बड़ी क्षति है। अनिल शर्मा ने कहा, मैं शिबू सोरेन जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। उन्होंने झारखंड के आदिवासी समाज को एक सशक्त मंच दिया और उनकी आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया। हालांकि इस दौरान उन्होंने बिहार की राजनीति को लेकर भी तीखा बयान दिया। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फर्जी वोटर आईडी कार्ड से जुड़ा मामला उठाकर तेजस्वी ने खुद को ही फंसा लिया है। 


अनिल शर्मा ने कहा, हर व्यक्ति का एक ही EPIC नंबर होता है। तेजस्वी यादव ने EPIC नंबर बदलकर जनता को गुमराह किया है, यही कारण है कि चुनाव आयोग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन अब मुद्दाविहीन हो गया है, और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू की अगुवाई में उनकी पूरी सफाई तय है। महागठबंधन घबराया हुआ है, इसलिए बार-बार नए-नए मुद्दे गढ़ रहा है, लेकिन जनता अब उन्हें स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है, अनिल शर्मा ने जोड़ा। अनिल शर्मा इन बातों को जहानाबाद स्थित एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में कह रहे थे।


जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp