Join Us On WhatsApp

शिक्षा मंत्री की दो टूक आचरण में सुधार लाएं शिक्षक व पदाधिकारी

Shiksha mantri 9n shiksha vibhag

बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके नियमसंगत निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मौके पर माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर शिक्षा विभाग के मामले को लेकर बड़ी संख्या में राज्य भर से शिक्षक व कर्मी मंत्री सुनील कुमार से मिलने पहुंचे कई लोगों ने अपनी समस्याएं सुनाई। तो कई लोगों ने विभाग में हो रही धांधली वह स्कूलों की गतिविधियों की जानकारी व शिकायत शिक्षा मंत्री से की। वित्त रहित शिक्षा को की एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी स्कूल की मान्यता समाप्त किए जाने के खिलाफ शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया जिसे सुनील कुमार ने पूरे मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है तो वही,फुलवारी शरीफ में महिला शिक्षिका के साथ प्रताड़ना के आरोपों पर माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यालय द्वारा विशेष टीम गठित कर त्वरित जांच के आदेश दिए गए हैं। जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बालक-बालिकाओं एवं अधीनस्थ शिक्षिकाओं के साथ दुर्व्यवहार या प्रताड़ना घटना को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किए जायेगा।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp