Daesh NewsDarshAd

भीषण गर्मी में शिक्षा विभाग के निर्देश से शिक्षक संघ में नाराजगी

News Image

सूबे में पड़ रही भीषण गर्मी से राज्यवासी परेशान है प्रतिदिन तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होने के कारण लोगों का आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है ऐसे में शिक्षा विभाग के द्वारा राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं लेकिन यह आदेश सिर्फ छात्र एवं छात्राओं के लिए ही लागू है ।ऐसे में बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार के इस फैसले को गलत ठहराया है प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा है की गर्मी का दंश राज्य के तमाम लोग खेल रहे हैं ऐसे में सरकार का या फैसला गलत है भीषण गर्मी की चपेट में आने के कारण आए दिन सूबे में कई लोगों की जान भी जा रही है और सरकार अपनी जिद पर पड़ी है शिक्षक नेता मनोज कुमार ने सरकार से इस भीषण गर्मी को देखते हुए 30 जून तक राज्य के तमाम सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी छुट्टी देने की मांग की है ।आगे उन्होंने कहा कि इससे पूर्व सरकार के द्वारा इस तरह के आदेश कभी नहीं निकाले जाते थे लेकिन इस बार सरकार ग्रीष्मकालीन छुट्टी को पूर्व में ही सिर्फ छात्रों के लिए देकर शिक्षकों की परेशानियों को बढ़ा दी है ।ऐसे में अब शिक्षक संघ इस भीषण गर्मी को देखते हुए छात्र एवं छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी छुट्टी देने की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी संघ ने सरकार को दी है

Darsh-ad

Scan and join

Description of image