गुरुवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। इस मौके पर पार्टी के वरिय नेता प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री शीला मंडल ने नवादा में हुए आगजनी की घटना पर निंदा व्यक्त की।उन्होंने कहा कि दोषियों को चिन्हित कर कठोर और त्वरित कारवाई सुनिश्चित की जाएगी। पूरे घटनाक्रम को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। शीला मंडल ने कहा कि नवादा की घटना को जातीय रंग देना उचित नहीं होगा। साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर लगाए जा रहे आरोप पर शीला मंडल ने कहा है कि जिस तरह से तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर अपराध बढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं वह पूरी तरह से निराधार है नीतीश कुमार के राज्य में सुशासन कायम है और छिटपुट हो रही घटनाओं में शामिल अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार भी कर रही है तेजस्वी यादव बिहार की जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनका यह सपना कभी साकार नहीं होगा। कहा कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में एकजुट है, तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता संवाद यात्रा का कोई असर नहीं होने वाला है।