वर्ष 2005 के बाद बिहार में अमन-चैन का माहौल कायम हुआ:गुरुवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। इस मौके पर प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं प्रदेश महासचिव विनोद सिंह मौजूद रहे।इस मौके पर मंत्री शीला मंडल ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को निजी यात्रा निकालने या कार्यक्रम करने का अधिकार है परंतु उनकी इस यात्रा से एनडीए गठबंधन और हमारी पार्टी का कोई लेनादेना नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार प्रदेश की 14 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं, और वर्ष 2005 के बाद बिहार में अमन-चैन और आपसी भाईचारा का माहौल कायम हुआ है। हमारे नेता समाज के सभी जाति-धर्म की चिंता करते हैं। श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इसके साथ ही शीला मंडल ने बीते दिनों सिवान में शराब पीने के कारण हुई दर्जनों मौत पर भी बयान दिया और कहा कि सरकार लगातार शराबबंदी को सख्त बनाने में ड्यूटी है बावजूद इसके यदि कोई लोग अवैध रूप से शराब के कारोबार में लगे हैं या फिर शराब का सेवन कर रहे हैं तो वैसे लोगों के खिलाफ सरकार वह पुलिस प्रशासन करवाई कर रही है सिवान की घटना को पर दुख प्रकट करते हुए कहा है की इस घटना में शामिल शराब कारोबारी को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई भी करेगी।