Join Us On WhatsApp

झारखंड को चील कोवे की तरह नोच-नोच कर खा रहे हैं सत्ताधारी दल के लोग....

ShivRaj Singh Chauhan on Jharkhand Rulling Party

भ्रष्टाचार की अती है अन्याय की पराकाष्ठा है यहाँ नोटों के पहाड़ बरामद हो रहे हैं सत्ताधारी दल के लोगों के पास से,

बेटियों का क्या हाल है कानून और व्यवस्था की स्तिथि ऐसी है कि कोई सुरक्षित नहीं है रेत, बालू से लेकर खनिज खा रहे हैं। जल जीवन मिशन का पैसा पूरा बर्बाद कर दिया, प्रधानमंत्री जी ने हर घर जल के लिए पैसा भेजा एक गाँव में पैसा नहीं पहुंचा आखिर ये पैसा कहा गया?

5 साल तक एक नौकरी नहीं दी और अब चुनाव के समय 10-10 किलोमीटर तक दौड़ा रहे हैं। युवाओं की जान जा रही है,

 और पूरे झारखंड में जो हो रहा है डेमोग्राफी चेंज ये भयाभय है भयानक है और इसलिए झारखंड को बचाना भारतीय जनता पार्टी का कर्तव्य है

5 साल में एक वादा पूरा नहीं किया 2 हजार रुपए चूल्हा खर्च देने का वादा किया था अब चुनाव के समय केवल 1 हजार रुपए पकड़ाकर जाल बिछा रहे हैं, केवल वोटों के लिए हम इसे उजागर करेंगे, और इस सरकार को भारतीय जनता पार्टी उखाड़ कर फैंकेगी।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp