Join Us On WhatsApp

पटना में शिवराज सिंह चौहान बोले- विरोधी दल इन पिछड़े वर्गों की बात नहीं करते हैं, बीजेपी ने सम्मान दिया

Shivraj Singh Chauhan said in Patna - Opposition parties do

भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पार्टी की नजर ओबीसी वोट बैंक है। आज पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शहीद रामफल मंडल की याद में शहादत सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत बिहार भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होने मंच पर पहुंचे। बिहार प्रदेश भाजपा की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि शहीद रामफल मंडल के सम्मान समारोह के जरिए भाजपा 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पिछड़ी जाति के वोट को साधने की कोशिश कर रही है। पटना में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि रामफल मंडल को शहीद का दर्जा मिलेगा। हम धानुक समाज के चरणों में प्रणाम करते हैं। अगर कोई देश के आन बान शान पर कोई ऊंगली उठाये तो प्राण देकर भी उसका बदला लेना यह सनातन जानता है। धानुक समाज हमारे बचपन का झूला है। धानुक समाज को मैं प्रणाम करता हूं। मैं आपके कार्यकर्ता को भी प्रणाम करता हूं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ देश की बात सोचते हैं और विरोधी दल इन पिछड़े वर्गों की बात नहीं करते हैं। पिछड़े वर्गो का सम्मान क्यों नहीं दिया? इनको सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने सम्मान दिया। 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp