PATNA- बड़ी खबर बिहार के शिक्षा विभाग से है जहां कुल 45 कर्मियों की प्रतिनियक्ति रद्द कर दी गई है और इन कर्मियों को 24 घंटे के अंदर अपने मूल पद स्थापना वाले जगह पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
विभाग की मानें तो अब वह किसी भी कर्मी को प्रति नियक्ति पर नहीं रखना चाहता है इसलिए समीक्षा के दौरान जब यह जानकारी मिली कि अभी भी कई कर्मी प्रति नियुक्ति पर काम कर रहे हैं तो तत्काल इसे खत्म करने का निर्णय लिया गया और 45 कर्मियों के प्रति नियक्ति रद्द करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
इस आदेश के मुताबिक संबंधित कर्मी को अपनी संचिका और कागजात दो से तीन दिन के अंदर संबंधित कर्मियों को सौंप देना होगा. बताते चलें कि जिन कर्मियों की प्रति नियुक्ति रद्द कर दी गई है उनमें से अधिकांश विभिन्न निदेशालयों एवं अन्य संस्थानों में कार्य कर रहे थे.