Join Us On WhatsApp

बरमेश्वर मुखिया हत्याकांड में CBI को झटका,EX MLC हुलास पांडेय समेत कई आरोपितों को राहत..

Shock to CBI in Barmeshwar Mukhiya murder case, relief to ma

DESK:-बरमेश्वर मुखिया हत्याकांड में जांच एजेंसी सीबीआई को बड़ा झटका लगा है.कोर्ट ने सीबीआई की और से दाखिल चार्जशीट को खारिज कर दिया है.अब इस मामले में पूर्व से चल रहे ट्रायल के आधार पर सुनवाई होगी. इससे पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय समेत कई आरोपियों को बड़ी राहत मिली है.

सीबीआई की चार्जशीट के खिलाफ आरोपित रितेश सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए चार्जशीट को खारिज कर दी है.कोर्ट ने केस में ट्रायल शुरू होने के बाद बिना अदलात के आदेश के सीबीआई की ओर से अनुसंधान को गलत माना है.इससे चार्जशीट मे आरोपित बनाए गए पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय समेत अन्य को बड़ी राहत मिली है.

बताते चलें कि बरमेश्वर  मुखिया की हत्याकांड में दिसंबर 2023 में हुलास पांडेय समेत की अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp