Join Us On WhatsApp

LALU-तेजस्वी को झटका,पूर्व बाहुबली सांसद रामा सिंह ने RJD से दिया इस्तीफा..

Shock to LALU-Tejashwi, former Bahubali MP Rama Singh resign

PATNA:-लालू-तेजस्वी के आरजेडी के बड़ा झटका लगा है.वैशाली के पूर्व बाहुबली सांसद रामा सिंह ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है.रामा सिंह ने अपना इस्तीफा आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार रामा सिंह एक बार फिर लोजपा के साथ जायेंगे.वे चिराग पासवान की लोजपा(रामविलास) के साथ जुड़कर वैशाली की वर्तमान सांसद और प्रत्याशी वीणा देवी को जिताने में मदद करेंगे.

बताते चलें कि रामा सिंह लोजपा से ही वैशाली से सांसद चुने गये थे,पर पिछले लोकसभा चुनाव में उनका टिकट कट गया था और वीणा देवी लोजपा से सांसद चुनी गयी थी.रामा सिंह उसके बाद आरजेडी से जुड़ गए थे और वैशाली से आरजेडी के प्रत्याशी के लिए प्रयास कर रहे थे,पर आरजेडी ने बाहुबली रामा सिंह के बजाय दूसरे बाहुबली मुन्ना शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है जिसकी वजह से रामा सिंह पार्टी से नाराज चल रहे थे और आज उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp