Join Us On WhatsApp

दिल को दहलाने वाली घटना : पूर्वी चंपारण में एक मां ने अपनी मासूम बेटी को पोखर में फेंक दिया.

Shocking incident: In East Champaran, a mother threw her inn

Motihari:-पूर्वी चंपारण से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने दूधमुही बेटी को पोखर में जिन्दा फेंक दिया, और परिवार वालों से बचने के लिए थाने में गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी, पुलिस की छानबीन में पूरा मामले सामने आ गया और सख़्ती से पूछताछ के बाद महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. महिला के निशान देही पर पोखर से मासूम बच्ची का शव बरामद किया गया है.

 मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के हरपुर थाना क्षेत्र के बलवा गांव की रहने वाली महिला सीमा कुमारी ने अपनी दुधमुंही बेटी पीहू को पोखर में फेंक दिया और थाने में जाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। शिकायत के बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसके बयानों में विरोधाभास दिखने लगा, इसके बाद पुलिस ने उसके साथ सख़्ती बरती तो फिर उसने पूरी कहानी बताई.

आरोपी महिला सीमा देवी की मां ने तो उनके पति नेपाल में मजदूरी का काम करते हैं. उनके पहले से तीन बच्चे हैं और हाल ही में पीहू नाम की बेटी जन्म ली थी. वह जन्म से ही बीमार रहती थी और उसके इलाज में काफी खर्च हो रहा था पर गरीबों की वजह से वह इलाज का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हो पा रही थी इसलिए मजबूरी में इस मासूम को पोखर में फेंक दिया और परिजनों से बचने के लिए थाने में शिकायत की.पुलिस ने पोखर से मासूम बच्चे का शव बरामद कर महिला को हिरासत में ले लिया है.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp