श्रम संसाधन विभाग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कई मामले पर सरकार के द्वारा दिए गए कामों की जानकारी दीं
बिहार सरकार के द्वारा बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना के अनुदान में वृद्धि की गई है पहले यह ₹100000 था इसे बढ़ाकर ₹2 लाख कर दिया गया है राज सरकार ने बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना की शुरुआत की है राज सरकार ने बिहार भवन एवं संत निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की घोषणा की है राज सरकार ने नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम भी चलाया है जिसमें अभी तक 31784 युवाओं को रोजगार मिला है राज सरकार ने स्टडी किट योजना की शुरुआत की है राज्य सरकार ने बिहार राज्य समुद्र पर नियोजन ब्यूरो की स्थापना की है जो 5 जिले में है पटना गया मुजफ्फरपुर दरभंगा और बेतिया राज सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा योजना अंतर्गत इसी समिति का विघटन किया है राज सरकार युवाओं को तकनीक प्रशिक्षण दे रही है साथ ही साथ औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ समझौता कर उन्हें रोजगार दिलाने का भी प्रयास किया जा रहा है