Bhagalpur - सुलतानगंज के नमामि गंगे घाट पर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन हो गया. बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जयसवाल, स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, नगर उपसभापति नीलम देवी के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित किया. कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी नवल किशौर चौधरी ने उदघाटनकर्ता को अंग वस्त्र, वृक्ष व मेमेंटो देकर सम्मानित किया | और कार्यक्रम में सदर एसडीओ धनन्जय कुमार ने डीडीसी कुमार अनुराग ने डीआईजी, आईजी, कमीशनर , एसपी को मेंमैंटो देकर सम्मानित किया गया|.
कार्यक्रम के उदघाटनकर्ता उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा रिमोट दबाकर मोबाईल एप से अजगैवीनाथ धाम की जानकारी का शुभारंभ किया गया| कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा एंव उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संम्बोधित करते हुए कहा कि श्रावणी मेला को और विकसित किया जाएगा. यहाँ आने वाले काँवरियों को किसी भी प्रकार कई कोई दिक्क़त नही होगी
भागलपुर से अजय कुमार की रिपोर्ट