Join Us On WhatsApp

शुभमन गिल ने रचा नया इतिहास, एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड किए अपने नाम

Shubman Gill created new history, made many records in his n

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ. जिसमें गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हरा दिया. वहीं, इस मैच में गुजरात टाइटंस की जीत के बाद शुभमन गिल लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल, शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है और इसके साथ ही एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उनके नाम आईपीएल का एक खास रिकॉर्ड बना है, जिसे कभी कोई नहीं तोड़ सकता. दरअसल, गुजरात बनाम चेन्नई के इस मैच में आईपीएल का 100वां शतक लगा. जिसे शुभमन गिल ने लगाया.

ये सभी पहले लगा चुके हैं शतक

बता दें कि, आईपीएल में शतकों का शतक लग चुका है. 16 साल पहले आईपीएल के पहले सीजन में ब्रेंडन मैकुलम ने अपना और आईपीएल का पहला शतक जड़ा था. मैकुलम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 73 गेंदों में 216.43 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 158 रन बनाए थे. इसमें 10 चौके और 13 छक्के शामिल थे. इसके बाद आईपीएल का 25वां शतक शेन वॉटसन ने चेन्नई के खिलाफ साल 2013 में जड़ा था. इस मैच में वॉटसन ने 58 गेंदों में 101 रन बनाए थे. इसके बाद आईपीएल का 50वां शतक ऋषभ पंत ने साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगाया था. पंत ने इस मैच में 63 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाए थे. 

100वां शतक शुभमन गिल ने लगाया

वहीं, आईपीएल का 75वां शतक जोस बटलर ने साल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लगाया था. इस मैच में बटलर ने 60 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए थे. आईपीएल का 100वां शतक शुभमन गिल ने आईपीएल 2024 के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगाया. शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 189.09 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे. एख जानकारी यह भी है कि, आईपीएल 2024 में अब तक 59 मैच खेले जा चुके हैं. लेकिन इस सीजन में आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा शतक लगे हैं. इस सीजन 59 मैचों में 14 शतक लगे हैं. वहीं इस सीजन में अभी कुछ और मैच बाकी हैं. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp