बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पूर्व मंत्री श्याम रजक ने RJD से इस्तीफा दे दिया है. आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अपना इस्तीफा भेज दिया है. जिसके बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. कहीं ना कहीं ये पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बता दें कि, श्याम रजक आरजेडी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर थे. बता दें कि, इस्तीफे के बाद श्याम रजक ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के लिए चिट्ठी में दिल की बात भी लिख दी. दरअसल, चिट्ठी के जरिये श्याम रजक ने कहा कि, मैं शतरंज का शौकिन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया. आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था.
बता दें कि, 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है. लेकिन, इससे पहले बिहार की राजनीति में कई तरह की गतिविधियां और उलटफेर देखने के लिए मिल रहा है. इस बीच आरजेडी से श्याम रजक का इस्तीफा बहुत ही मायने रखता है और इस कदम से सियासत गरमा गई है. साथ ही जाते-जाते उन्होंने बड़ा आरोप भी लगा दिया है. इस बीच अगर गौर करें 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की तो, चुनाव से पहले श्याम रजक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को छोड़कर लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी में शामिल हो गए थे. लेकिन, अब जब श्याम रजक ने इस्तीफा दे दिया है तो एक बार फिर से उनके जेडीयू में जाने की अटकलें लगाई जा रही है.