Join Us On WhatsApp

श्याम रजक ने तेजस्वी पर साधा निशाना

Shyam rajk ne tejsvwi par sadha nishana




 जनता दल यू में शामिल होने से पहले ही राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव धरना नहीं दे रहे हैं कभी सुने हैं कि घर में बैठकर धरना दिया जाता है कभी आपने सुना है कि ऑफिस के अंदर धरना दिया जाता है धरना देना है तो रोड पर  प्रदर्शन कीजिए धारण कीजिए इससे पता चलेगा लेकिन नीतीश कुमार ने जातिगत गणना कराई आरक्षण बढ़ाया.



 उन्होंने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला और कहा कि उनका घर में बैठकर आंदोलन नहीं करना चाहिए उनको समाजवादियों से आंदोलन सीखना चाहिए



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp